लेखनी कहानी -25-Feb-2024
*विषय-काश !मुझे पैसों का एक पेड़ मिल जाए*--
काश! मुझे पैसों का एक पेड़ मिल जाए।
अगर ऐसा हो, तो मैं अपने सारे सपने पूरे कर पाऊं।
दुनिया में जहां चाहूं, वहां सैर कर आऊं।
जो चाहूं, बिना दाम की चिंता किए खरीद पाऊं।
पैसों से मैं जो चाहूं वो कर पाऊं।
दिन भर बैठ कर आराम से टीवी देख पाऊं।
काश! मुझे पैसों का एक पेड़ मिल जाए।
पैसों से जिंदगी में दुगुना मजा कर पाऊं।
पैसों से मैं गरीबों के लिए अस्पताल बनवाऊं।
पैसों के पेड़ से मैं रोज ढेर सारे पैसे तोड़ कर लाऊं।
काश! मेरा यह सपना सच हो जाए।
काश! मुझे पैसों का एक पेड़ मिल जाए।
प्रतियोगिता के लिए
संजना पोरवाल
RISHITA
26-Feb-2024 04:50 PM
V nice
Reply
Mohammed urooj khan
26-Feb-2024 01:22 PM
👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
26-Feb-2024 08:57 AM
खूबसूरत ख्वाब
Reply